The 30-year-old cricketer with tattooed arms and coiffured hair currently endorses 21 brands including Tissot, Audi, Puma, Uber and Hero, pushing him into the Forbes’s 2018 list of the world’s 100 highest-paid athletes, he could soon eclipse Mahendra Singh Dhoni as the highest earning Indian sportsman ever. Former India cricket captain Dhoni earned $31 million in 2015 as he promoted a series of brands.
#Viratkohli #MSDhoni #Highestearningsportsperson
भारत जैसे दुनिया की बड़ी आबादी वाले देश में किसी शख्स के बेहद लोकप्रिय होने के एक अलग ही मायने हैं। ऐसा शख्स अपनी विश्वसनीयता से बाजार के लिए भी बहुत बड़ा ब्रांड बन जाता है। ऐसे ही एक शख्स है भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली। उनकी लोकप्रियता के चलते बड़ी-बड़ी कंपनियां भी उसका फायदा उठाना चाहती हैं जिसके कारण कोहली रनों के साथ साथ कमाई की भी मशीन बनते जा रहे हैं,और जल्द ही कोहली धोनी को कमाई के मामले में पछाड़ सकते है